फ़ेसबुक ने किसान एकता मोर्चा का एकाउंट किया सस्पेंड
रविवार, 20 दिसम्बर, 2020 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में किसान आंदोलन की लड़ाई को सोशल मीडिया के मैदान में ले जाने के मक़सद से बनाए गए 'किसान एकता मोर्चा' पेज को फ़ेसबुक ने सस्पेंड कर दिया है।
फ़ेसबुक का कहना है कि किसान एकता मोर्चा का एकाउंट उनके कम्यूनिटी स्टैंडर्ड का पालन नहीं कर रहा था।
सवाल उठता है कि क्या फेसबुक बीजेपी और आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है जैसा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आरोप लगाया था।
जिस फेसबुक को बजरंग दल के पेज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगता, वही फेसबुक भारत के किसान आंदोलन के आधिकारिक पेज 'किसान एकता मोर्चा' को सस्पेंड कर देता है।
फेसबुक का आरोप है कि यह पेज फेसबुक के कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन करता है। फेसबुक की यह कार्रवाई उसके दोहरे मापदंड को दिखाती है और उसे फेकबुक बनाती है। अब जब कि फेसबुक ने किसानों को अपनी ताकत और औकात दिखा दी तो अब लोगों को भी फेसबुक का बहिष्कार करके अपनी ताकत दिखाकर फेसबुक को उसकी औकात दिखा देनी चाहिए।