केरल में बीजेपी विधायक ने कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव का समर्थन किया
वृहस्पतिवार, 31 दिसम्बर, 2020 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
केरल विधानसभा ने 31 दिसंबर 2020 को भारत में केंद्र की मोदी सरकार के विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ एक प्रस्ताव पास किया।
केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन के पेश किए गए इस प्रस्ताव को यूडीएफ़ और एलडीएफ़ दोनों का समर्थन मिला।
लेकिन सबसे ख़ास बात यह रही कि समाचार एजेन्सी पीटीआई के मुताबिक़ केरल विधानसभा में एकमात्र भाजपा विधायक ओलनचेरी राजगोपाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।
विधानसभा के एक घंटे के विशेष सत्र में केरल के मुख्यमंत्री पिन्नारई विजयन ने प्रस्ताव रखा। यूडीएफ़ और एलडीएफ़ दोनों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। एकमात्र भाजपा विधायक ओलनचेरी राजगोपाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
प्रस्ताव रखते हुए विजयन ने कहा कि भारत में किसानों का इतना बड़ा आंदोलन चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए कृषि क़ानून ना सिर्फ़ किसान विरोधी हैं बल्कि वे कॉरपोरेट समर्थक हैं और प्रदर्शन में अब तक कम से कम 32 किसानों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा, ''जब लोगों को उनकी ज़िंदगी को प्रभावित करने वाले किसी क़ानून के प्रति चिंताएं हो तो विधानसभाओं की ये नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वे इसे गंभीरता से लें।''
प्रस्ताव में केंद्र सरकार से तीनों क़ानूनों को रद्द करने की मांग भी की गई है।