फ़ेसबुक लोगों को बांट और लोकतंत्र को कमज़ोर बना रहा है: व्हिसलब्लोअर
बुधवार, 6 अक्टूबर, 2021 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
फ़ेसबुक की एक पूर्व कर्मचारी ने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि कंपनी की साइटें और ऐप ''बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं, विभाजन को बढ़ावा देते हैं और लोकतंत्र को कमज़ोर करते हैं''।
फ़्रांसिस हॉगन फ़ेसबुक में बतौर प्रोजक्ट मैनेजर काम किया करती थी जो अब व्हिसलब्लोअर बन चुकी है। फ़्रांसिस हॉगन ने कैपिटल हिल में चल रही एक सुनवाई में फ़ेसबुक की भारी आलोचना की।
इन दिनों फेसबुक को रेगुलेट करने को लेकर मांग तेज़ होती जा रही है।
इन आरोपों पर कंपनी के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने पलटवार करते हुए कहा कि हालिया मीडिया कवरेज ने कंपनी की झूठी तस्वीर चित्रित की।
कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि ''कई दावों का कोई मतलब नहीं है। हम लोगों की सुरक्षा, भलाई और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों के बारे में गहराई से परवाह करते हैं''।
उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा, ''ऐसी कवरेज देखना बेहद दुखद है जो हमारे काम और हमारे उद्देश्यों को ग़लत तरीके से पेश कर रहा है।''
फ़्रांसिस हॉगेन ने रविवार, 3 अक्टूबर 2021 को सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ फ़ेसबुक के कई आंतरिक दस्तावेज़ साझा किए थे।
दस्तावेजों के आधार पर जर्नल ने मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि इंस्टाग्राम की ओर से किए गए शोध से पता चला है कि एप लड़कियों के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
फेसबुक दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है। कंपनी का दावा है कि उसके 2.7 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं। करोड़ों लोग कंपनी के अन्य प्रोडक्ट व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने में असफ़ल रहने और फ़ेक न्यूज़, गलत जानकारियों के प्रचार -प्रसार को रोकने में असफल रहने को लेकर फेसबुक की भारी आलोचना होती रही है।
भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती ने भारत के राज्य महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के लिए बीजेपी ...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट ...
मध्य प्रदेश ने अपने से कहीं ज़्यादा मज़बूत समझी जा रही और 41 बार की चैंपियन मुंबई को हरा कर रणजी ट्रॉफ़ी का ख़िताब जीत लिया है। यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश की ...
भारत के राज्य केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस पर हमला हुआ है। आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस ने हमले के लिए केरल की वामपंथी सरकार और एसएफ़आई कार्यकर्ताओं को ...
भारत के राज्य केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस पर शुक्रवार, 24 जून 2022 को हुए हमले की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने निंदा करते ...