श्रीलंका में सरकार समर्थक और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प
सोमवार, 9 मई, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
श्रीलंका में सोमवार, 9 मई, 2022 को सरकार विरोधी और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। कोलंबो में गॉल फेस में प्रदर्शन के दौरान सरकार समर्थक और प्रदर्शनकारी भिड़ गए। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक दूसरे पर हमले कर दिए।
गॉल फेस पर पिछले एक महीने से प्रदर्शनकारी जमा हैं। हालांकि अब तक प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है। प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
लेकिन सोमवार, 9 मई, 2022 को महिंदा राजपक्षे के समर्थक कोलंबो में उनके घर के आगे जमा हो गए और उनसे इस्तीफा न देने को कहा। इनमें से कुछ लोगों ने महिंदा राजपक्षे से मुलाक़ात कर उनसे बात भी की। बाद में वे वहाँ से निकले और ऐलान किया कि वे गॉल फेस पर प्रदर्शन स्थल की ओर कूच करेंगे।
पुलिस ने इन घटनाओं को कवर कर रहे पत्रकारों के खिलाफ भी बल प्रयोग किया। इस बीच महिंदा राजपक्षे के समर्थक गॉल फेस के प्रदर्शन स्थल पर पहुँच गए। हालांकि सुरक्षा बल उन्हें रोकते रहे। राजपक्षे समर्थकों ने वहाँ मौजूद अस्थायी तंबुओं में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वे प्रदर्शनकारियों पर भी हमले करते दिखे।
कोलंबो के कई इलाकों में कर्फ्यू
सरकार समर्थकों की इस कार्रवाई को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स वहाँ पहुंच गई और उसने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल शुरू कर दिया। लेकिन हालात तब और ख़राब हो गए जब महिंदा राजपक्षे समर्थक और सरकार विरोधियों में झड़प शुरू हो गई।
इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। घटनास्थल से इस मामले की रिपोर्टिंग कर रहे बीबीसी तमिल के संवाददाता रंजन अरुण प्रसाद ने कहा कि कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें एंबुलेंस की ओर ले जाया गया। इनमें से एक शख्स के सिर पर काफ़ी चोट लगी है।
प्रदर्शन स्थल पर हालात काबू करने के लिए सेना तैनात की गई है। हालाँकि वहां अब भी तनाव है। इस बीच पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी, दक्षिणी और मध्य कोलंबो में अगली सूचना तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार, 21 मई, 2022 को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आमदनी के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के एक मामले में कसूरवार ...
उमरान मलिक आईपीएल के मौजूदा सीजन में तेज़ गेंदबाज़ी की नई सनसनी के तौर पर सामने आए हैं। बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने उन्हें रविवार, 22 मई, 2022 को इसका इनाम दिया ...
भारत के राज्य राजस्थान के जयपुर में हो रही बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में राष्ट्र भाषा पर छिड़ी बहस पर अपनी राय दी है ...