मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना सरकारी आवास 'वर्षा' छोड़कर मातोश्री के लिए निकले
बुधवार, 22 जून, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाक़ात
भारत के राज्य महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास पहुँचे हैं। उनके साथ एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले भी हैं।
एक दिन पहले दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शरद पवार ने इसे शिवसेना का आंतरिक मामला बताया था, लेकिन ये भी उम्मीद जताई थी कि उद्धव ठाकरे इस मसले को सुलझा लेंगे। शरद पवार ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि पिछले ढाई वर्षों में वो तीन बार सरकार गिराने की कोशिश कर चुकी है और हर बार नाकाम हुई है।
शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के बग़ावत के कारण पैदा हुए सियासी संकट के बीच इस मुलाक़ात को काफ़ी अहम माना जा रहा है। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शिवसेना और कांग्रेस के साथ एनसीपी भी शामिल है। इस बीच शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के ज़रिए संबोधन दिया है।
उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर ज़ोर दिया कि शिवसेना हिंदुत्व के रास्ते से भटकी नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लोगों से न मिलने की वजह बताई। उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कई बार इस्तीफ़े का ज़िक्र किया और कहा कि इसके लिए शिवसेना के विधायकों को उनके सामने आकर बोलना होगा।
शिवसेना के बाग़ी नेता एकनाथ शिंदे कई विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में हैं। असम में बीजेपी की सरकार है। एकनाथ शिंदे का दावा है कि कुछ निर्दलीय विधायकों समेत उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है।
अगर मौका मिला तो बहुमत साबित करके दिखाएंगे: शिवसेना नेता संजय राउत
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम लड़ने वाले लोग हैं और अंत में सत्य की जीत होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विश्वास प्रस्ताव पेश किया जाता है तो हम बहुमत साबित करेंगे।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक जमा हो गए हैं।
घर के बाहर खड़े शिवसैनिक भावुक नजर आ रहे हैं और उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाज़ी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना सरकारी आवास 'वर्षा' छोड़कर मातोश्री के लिए निकल गए हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट ...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट ...
मध्य प्रदेश ने अपने से कहीं ज़्यादा मज़बूत समझी जा रही और 41 बार की चैंपियन मुंबई को हरा कर रणजी ट्रॉफ़ी का ख़िताब जीत लिया है। यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश की ...
भारत के राज्य केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस पर हमला हुआ है। आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस ने हमले के लिए केरल की वामपंथी सरकार और एसएफ़आई कार्यकर्ताओं को ...
भारत के राज्य केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस पर शुक्रवार, 24 जून 2022 को हुए हमले की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने निंदा करते ...