केरल में राहुल गांधी के दफ़्तर पर हमला, मुख्यमंत्री ने निंदा की
शनिवार, 25 जून, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
24 जून 2022
भारत के राज्य केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस पर हमला हुआ है।
आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस ने हमले के लिए केरल की वामपंथी सरकार और एसएफ़आई कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदार बताया है। साथ ही कहा कि केरल की सरकार गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है।
राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी को अपनी राय रखने और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है। इस तरह के हमले गलत हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आंध्र प्रदेश यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने हाथों में झंडे पकड़े हुए हैं और वे पीछे दीवार से चढ़कर ऑफिस के अंदर जा रहे हैं।
वहीं कुछ दूसरे वीडियो हैं जिसमें कुछ लोग ऑफिस के अंदर मौजूद व्यक्ति को पीटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार के बदले राजनीतिक हालात से निकले संदेश को देशव्यापी बताते हुए दावा किया है कि बीजेपी की नफ़रत और बांटने वाली राजनीति ...
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ...