ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिका से डील के बारे में क्या कहा?
सोमवार, 19 सितम्बर, 2022 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी ने कहा है कि अगर अमेरिका इस बात की गारंटी दे कि वो परमाणु समझौते से फिर पीछे नहीं हटेगा, तभी वो बात आगे बढ़ाएंगे।
सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अगर ये अच्छी और उचित डील हुई तो हम ज़रूर समझौते तक पहुंचेंगे। ये बरकरार रहना चाहिए। लेकिन इसकी गारंटी होनी चाहिए। अगर पहले गारंटी होती तो अमेरिका इस समझौते से पीछे नहीं हटता।''
उन्होंने कहा, "अमेरिका ने अपना वादा तोड़ा है। यह उनका एकतरफा फ़ैसला था। अब किसी तरह के वादे करना बेकार है। हम अमेरिकियों पर भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि हम उनका बर्ताव पहले ही देख चुके हैं। इसलिए अगर वो गारंटी नहीं देते तो हम भरोसा नहीं कर सकते।"
ये ईरान की जनता के साथ अत्याचार है: इब्राहिम रइसी
रइसी ने इस बात पर नाराज़गी जताई कि जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखा। उन्होंने कहा कि वो दोनों प्रशासनों में फर्क नहीं देखते हैं।
उन्होंने कहा, ''ये ईरान की जनता के साथ अत्याचार है। हमारे लिए यह ज़रूरी है कि प्रतिबंध हटाए जाएं। वे दावा करते हैं कि वो ट्रंप प्रशासन से अलग हैं, और ये बात उन्होंने हमें भेजे संदेश में कही। लेकिन हकीकत में हमें कोई बदलाव नहीं दिखा।''
रईसी ने कहा कि न वो चाहते हैं और न उन्हें उम्मीद है कि वो जो बाइडन से इस सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के सत्र में मिलेंगे।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये मुलाक़ात होगी। मुझे नहीं लगता कि उनसे मुलाक़ात या बातचीत से कोई फायदा होगा।''
विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किलोग्राम ...
जैसे मंदिर में मूर्तियां होती हैं, वैसे सांसदों को बना रखा है और ओबीसी की मूर्तियां भर रखी हैं। पर ताकत बिलकुल नहीं है। देश को चलाने में कोई भागीदारी नहीं है ...