राष्ट्रपति बाइडन के डेलावेयर स्थित घर से छह और गोपनीय दस्तावेज़ मिले
रविवार, 22 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
अमेरिका में न्याय मंत्रालय के जांचकर्ताओं को राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर स्थित घर से छह और गोपनीय दस्तावेज़ मिले हैं।
ये जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के वकील ने दी है।
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 को ऐसे ही कुछ दस्तावेज़ बाइडन के विलमिंग्टन स्थित घर से भी मिले थे। ये दस्तावेज़ बाइडन के उप-राष्ट्रपति और सीनेटर रहने के दौर के हैं।
वकील बॉब बॉवर ने बताया, "बाइडन के खुद लिखे नोट्स और आस-पास के मटेरियल को भी ज़ब्त किया गया है।''
ये छानबीन क़रीब 13 घंटों तक चली। ये छानबीन जब चल रही थी, तब राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी घर पर मौजूद नहीं थीं।
वकील बॉब के मुताबिक़, "राष्ट्रपति ने उप-राष्ट्रपति रहने के दौर से जुड़े दस्तावेज़ों और संभवत: गोपनीय चीज़ों की अपने घर पर छानबीन के लिए न्याय मंत्रालय को इजाज़त दी है।''
जनवरी 2023 की शुरुआत में बाइडन के वकील ने कहा था कि ऐसे ख़ुफ़िया दस्तावेज़ 2 नवंबर 2022 को पेन बाइडन सेंटर से मिले थे।
पेन बाइडन सेंटर एक थिंक टैंक सेंटर है। इसकी स्थापना राष्ट्रपति बाइडन ने वॉशिंटगन में की थी। ऐसे ही कुछ और दस्तावेज़ 20 दिसंबर 2022 और 12 जनवरी 2023 को भी मिले थे।
राष्ट्रपति बाइडन की टीम ने बताया कि जैसे ही ये दस्तावेज़ मिले, वैसे ही इन्हें नेशनल आर्काइव्स और न्याय मंत्रालय को सौंप दिया गया था।
इस जांच की ज़िम्मेदारी को संभालने के लिए स्पेशल काउंसल रॉबर्ट हर को नियुक्त किया गया है ताकि ये देखा जा सके कि इन दस्तावेज़ों के मामले में क्या किया जाए?
ये छानबीन और दस्तावेज़ों का मिलना ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सैकड़ों गोपनीय दस्तावेज़ों को ग़लत तरीके से रखे जाने के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।
भारत के राज्य ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। झारसुगुड़ा में गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए ...
ईरान ने दावा किया कि उसने इस्फ़हान के शहर के पास सैन्य उद्योग को टारगेट करने वाले इस ड्रोन को इंटरसेप्ट कर लिया गया है, इस हमले में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ ...
भारत में केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार, 30 जनवरी 2023 को जारी एक एडवाइज़री में निजी टीवी चैनलों को हर दिन 30 मिनट तक जनहित के कार्यक्रम ...
कश्मीर में इस वक़्त भारी बर्फ़बारी हो रही है। इस बर्फ़बारी के बीच जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''गर्मी में आपको गर्मी नहीं लगी और सर्दी में आपको सर्दी ...