जेएनयू में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव
मंगलवार, 24 जनवरी, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग के दौरान डॉक्यूमेंट्री देखने वाले छात्रों पर पथराव हुआ।
पथराव के बाद डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों ने मार्च के तौर पर जेएनयू गेट तक प्रदर्शन किय। पथराव करने वाले छात्र कौन थे, इनके बारे में ज़्यादा पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें कोई छात्र घायल नहीं हुआ है।
यह डॉक्यूमेंट्री नर्मदा हॉस्टल के पास जेएनयू छात्र संघ के ऑफ़िस में रात नौ बजे दिखाई जानी थी, जेएनयू छात्र संघ ने स्क्रीनिंग की घोषणा एक दिन पहले ही की थी।
स्क्रीनिंग से पहले पूरे कैंपस की बिजली 8.30 बजे गुल हो गई। मौजूद छात्रों का दावा है कि प्रशासन ने बिजली काट दी है, स्क्रीनिंग से ठीक पहले बिजली गुल होने की वजह पर जेएनयू प्रशासन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
इसके बाद छात्रों ने जेएनयू छात्र संघ ऑफ़िस के बाहर दरी बिछाकर क्यूआर कोड की मदद से अपने-अपने फोन पर डॉक्यूमेंट्री देखने की कोशिश की, लेकिन इंटरनेट स्पीड धीमी होने के चलते छात्रों को काफ़ी मुश्किल हुई।
इसके बाद कई छात्र-छात्राएं, अपने-अपने कमरों से लैपटॉप लेकर आए और छोटे छोटे समूह बनाकर डॉक्यूमेंट्री देखने लगे, हालांकि इंटरनेट की स्पीड के चलते डॉक्यूमेंट्री अटक-अटक कर ही चली।
मोटे अनुमान के मुताबिक़ छात्र संघ के दफ्तर के बाहर क़रीब 300 छात्र डॉक्यूमेंट्री देखने पहुंचे थे।
जेएनयू छात्र संघ की प्रेसीडेंट आइशी घोष ने बीबीसी से कहा, "मोदी सरकार पब्लिक स्क्रीनिंग रोक सकती है लेकिन पब्लिक व्यूइंग तो नहीं रोक सकती।''
भारत की केंद्र सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' शेयर करने वाले लिंक हटाने का निर्देश दिया था।
इसके बाद जेएनयू छात्रसंघ ने इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने का फ़ैसला लिया।
भारत के राज्य ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। झारसुगुड़ा में गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए ...
ईरान ने दावा किया कि उसने इस्फ़हान के शहर के पास सैन्य उद्योग को टारगेट करने वाले इस ड्रोन को इंटरसेप्ट कर लिया गया है, इस हमले में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ ...
भारत में केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार, 30 जनवरी 2023 को जारी एक एडवाइज़री में निजी टीवी चैनलों को हर दिन 30 मिनट तक जनहित के कार्यक्रम ...
कश्मीर में इस वक़्त भारी बर्फ़बारी हो रही है। इस बर्फ़बारी के बीच जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''गर्मी में आपको गर्मी नहीं लगी और सर्दी में आपको सर्दी ...