• Name
  • Email
शुक्रवार, 31 मार्च 2023
 
 

इसरो ने एसएसएलवी-डी2 को अंतरिक्ष में लॉन्च किया

शुक्रवार, 10 फ़रवरी, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 को अपने नए एसएसएलवी-डी2 (स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) को अंतरिक्ष में लॉन्च किया।

एसएसएलवी-डी2 ने मुख्य सैटेलाइट ईओएस-07 और दो अन्य सैटेलाइट को लेकर उड़ान भरी है। ईओएस-07 सैटेलाइट पृथ्वी की निगरानी करेगी। दो अन्य सैटेलाइट अमेरिका के एटारिस की जैनस-1 और चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज़ की सैटेलाइट आज़ादीसैट-2 है।

करीब साढ़े छह घंटों के इंतज़ार के बाद सतीष धवन स्पेस सेंटर से 34 मीटर लंबे इस रॉकेट ने आसमान में उड़ान भरी। ये तीनों सैटेलाइट 450 किलोमीटर दूर सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित की जाएंगी।

इस मौक़े पर इसरो प्रमुख ने कहा, "तीनों सैटेलाइट बनाने और उनको ऑर्बिट में स्थापित करने के लिए टीमों को बधाई। हमने एसएसएलवी-डी1 में आईं समस्याओं का विश्लेषण किया, उनमें सुधार के तरीक़े ढूंढे और उन्हें जल्द से जल्द लागू किया ताकि व्हीकल को इस बार सफ़ल बना जा सके।''

एसएसएलडी-डी1 को पहले सात अगस्त, 2022 को भी लॉन्च करने की कोशिश की गई थी लेकिन वो सफ़ल नहीं हो पाई थी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया के उत्तरी हिस्से में धमाके से ट्रेन के ज़रिए लाई जा रही रूसी मिसाइलें नष्ट हो गई हैं ...
 

खेल

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
 
बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में भारत ने जीत दर्ज की है ...
 

देश

 
भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कथित तौर पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस डेटाबेस से हटाने की ख़बरों पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ...
 
भारत में ग़ैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ट्रिब्यूनल (यूएपीए ट्रिब्यूनल) ने मंगलवार, 21 मार्च 2023 को अपने आदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े ...