• Name
  • Email
शुक्रवार, 31 मार्च 2023
 
 

बिहार के मज़ूदरों से तमिलनाडु में मारपीट का फे़क वीडियो, पुलिस ने केस दर्ज किया

बुधवार, 8 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
बिहार पुलिस ने भारत के राज्य तमिलनाडु में भारत के राज्य बिहार के मज़दूरों के साथ मारपीट के 'फ़ेक वीडियो' का संज्ञान लेते हुए एक और यूट्यूबर पर केस दर्ज किया है।

बिहार पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि प्रसारित किए गए वीडियो की जांच की गई तो इसे 'फ़ेक' पाया गया।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है।

बीबीसी के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा के प्रमुख सुशील कुमार ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को बताया, ''पुलिस के संज्ञान में कई वीडियो आए थे। इनकी जांच करने पर पता चला कि इन्हें सुनियोजित साज़िश के तहत अफ़वाह फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए प्रसारित किया गया है।''

बिहार पुलिस ने ऐसे 30 वीडियो की पहचान की हैं जो भ्रामक हैं। पुलिस ने एफ़आईआर में आईटी एक्ट की धाराओं को भी शामिल किया है।

पुलिस के मुताबिक जांच के बाद चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया। इनमें भारत के राज्य बिहार के जमुई ज़िले के अमन कुमार, प्रयास न्यूज़ के राकेश तिवारी और ट्विटर यूज़र युवराज सिंह राजपूत शामिल हैं।

पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को भी अभियुक्त बनाया है। मनीष पर आरोप है कि उन्होंने फ़र्ज़ी वीडियो प्रसारित किए।

सुशील कुमार के मुताबिक, नोटिस जारी करके मनीष कश्यप को पुलिस के समक्ष अपने आप को पेश करने और स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था लेकिन वो हाज़िर नहीं हुए।

सुशील कुमार कहते हैं, ''बिहार पुलिस की टीम मनीष कश्यप को जल्द ही गिरफ़्तार कर लेगी।''

अमन कुमार नाम के युवक को इस संबंध में पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि नोटिस जारी किए जाने के बाद भी मनीष कश्यप भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

हाल के दिनों में तमिलनाडु में बिहार के मज़दूरों के साथ मारपीट की कथित घटनाओं से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

तमिलनाडु पुलिस और बिहार पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं नहीं हुईं हैं।

तमिलनाडु पुलिस ने भी ऐसे एक युवक को गिरफ़्तार किया है जिसने फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

बाद में पुलिस को दिए एक बयान में इस युवक ने कहा था कि उसने चर्चित होने के लिए वीडियो बनाया था।

तमिलनाडु पुलिस ने भी फ़र्ज़ी वीडियो ट्वीट करके कहा है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया के उत्तरी हिस्से में धमाके से ट्रेन के ज़रिए लाई जा रही रूसी मिसाइलें नष्ट हो गई हैं ...
 

खेल

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
 
बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में भारत ने जीत दर्ज की है ...
 

देश

 
भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कथित तौर पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस डेटाबेस से हटाने की ख़बरों पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ...
 
भारत में ग़ैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ट्रिब्यूनल (यूएपीए ट्रिब्यूनल) ने मंगलवार, 21 मार्च 2023 को अपने आदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े ...