अदानी जी और प्रधानमंत्री का रिश्ता क्या है? डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अदानी जी को क्यों दिए जा रहे हैं?: राहुल गाँधी
शुक्रवार, 17 मार्च, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार, 16 मार्च 2023 को एक बार फिर उद्योगपति गौतम अदानी के साथ संबंधों के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, "अदानी जी और प्रधानमंत्री का रिश्ता क्या है? जो डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अदानी जी को दिए जा रहे हैं, वो क्यों दिए जा रहे हैं? जो श्रीलंका में, बांग्लादेश में बात हुई है, वो क्यों हुई, किसने की।"
"ऑस्ट्रेलिया में जो प्रधानमंत्री जी और स्टेट बैंक के चेयरमैन और अदानी जी के साथ जो मीटिंग हुई, वो क्यों हुई, उसमें क्या डिस्कस हुआ। ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब प्रधानमंत्री नहीं दे रहे हैं।''
संसद में अपनी बात रखने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "आज सुबह मैं पार्लियामेंट गया और मैंने स्पीकर से कहा कि मैं पार्लियामेंट में बोलना चाहता हूं। अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है।''
"हाउस में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि संसद के भीतर मुझे अपनी बात रखने देने का मौका मिलना चाहिए।''
हालांकि उन्होंने ये भी संकेत दिया कि हो सकता है, उन्हें संसद में बोलने न दिया जाए।
राहुल गांधी ने कहा, "क्लैरिटी नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे। मुझे उम्मीद है कि कल मुझे बोलने दिया जाएगा। आज मेरे आने के एक मिनट के अंदर उन्होंने हाउस को स्थगित कर दिया।''
"उम्मीद है कि शायद मुझे कल बोलने दें क्योंकि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं। मगर पक्का नहीं मालूम।''
संसद में राहुल गांधी के पिछले भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था। उस वक़्त भी उन्होंने अदानी समूह के सरकार के साथ रिश्तों को लेकर सवाल उठाए थे।''
गुरुवार, 16 मार्च 2023 को राहुल गांधी ने कहा, "आइडिया ये है कि जो भाषण मैंने कुछ दिन पहले संसद में दिया- अदानी जी के बारे में, और जो नरेंद्र मोदी जी और अदानी जी का रिश्ता है, उसके बारे में मैंने सवाल पूछा, उस भाषण को संसद की कार्यवाही से पूरा हटा दिया गया।''
"और उस भाषण में एक भी ऐसी चीज़ नहीं थी, जो मैंने पब्लिक रिकॉर्ड से नहीं ली थी। अख़बारों से, लोगों के स्टेटमेंट से मैंने अपना पूरा भाषण डेवलप किया था। और उसको सदन की कार्यवाही से एक्सपंज कर दिया गया।''
"ये पूरा मामला लोगों का ध्यान भटकाने का मामला है। सरकार और प्रधानमंत्री... जो अदानी जी का मुद्दा है, उससे डरे हुए हैं। और इसी लिए उन्होंने ये पूरा तमाशा प्रिपेयर किया है। और मुझे लगता है कि वे मुझे संसद में नहीं बोलने देंगे क्योंकि जो मुख्य सवाल है, वो अभी भी टेबल पर है।''
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया के उत्तरी हिस्से में धमाके से ट्रेन के ज़रिए लाई जा रही रूसी मिसाइलें नष्ट हो गई हैं ...
भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कथित तौर पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस डेटाबेस से हटाने की ख़बरों पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ...
भारत में ग़ैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ट्रिब्यूनल (यूएपीए ट्रिब्यूनल) ने मंगलवार, 21 मार्च 2023 को अपने आदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े ...