• Name
  • Email
शुक्रवार, 31 मार्च 2023
 
 

पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सरकार की 'कड़ी निगरानी' के बीच 'सुरक्षित और फुल प्रूफ़' है: प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

शुक्रवार, 17 मार्च, 2023  आई बी टी एन खबर ब्यूरो
 
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं के बीच गुरुवार, 16 मार्च 2023 को ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सरकार की 'कड़ी निगरानी' के बीच 'सुरक्षित और फुल प्रूफ़' है।

भारत की समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि न्यूक्लियर और मिसाइल प्रोग्राम देश की धरोहर हैं और इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के डायरेक्टर जनरल राफ़ेल मैरिनो ग्रॉसी के 'रूटीन दौरे' को 'नकारात्मक रूप' में दिखाया गया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "पूरा प्रोग्राम पूरी तरह से सुरक्षित, फुल प्रूफ़ है और इस पर किसी तरह का दबाव नहीं है। ये पूरी तरह से अपने उसी मक़सद को पूरा कर रहा है जिसके लिए इसे बनाया गया था।''
 
 
 
 
 
 
 
 
 

खास खबरें

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया के उत्तरी हिस्से में धमाके से ट्रेन के ज़रिए लाई जा रही रूसी मिसाइलें नष्ट हो गई हैं ...
 

खेल

 
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली ...
 
बैडमिंटन चैंपियनशिप स्विस ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के फ़ाइनल में भारत ने जीत दर्ज की है ...
 

देश

 
भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कथित तौर पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस डेटाबेस से हटाने की ख़बरों पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ...
 
भारत में ग़ैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ट्रिब्यूनल (यूएपीए ट्रिब्यूनल) ने मंगलवार, 21 मार्च 2023 को अपने आदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े ...