निख़त, नीतू, लवलीना और स्वीटी महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचीं
वृहस्पतिवार, 23 मार्च, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
नीतू घनघस महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल में
भारत की नीतू घनघस ने दिल्ली में चल रहे महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इसके साथ ही नीतू का सिल्वर मेडल अब पक्का हो गया है।
भारत की बॉक्सर नीतू घनघस ने सेमीफाइनल में कज़ाख़स्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से हराया।
इससे पहले क्वॉर्टर फ़ाइनल में नीतू ने जापान की मडोका वाडा को मात दी थी।
निख़त ज़रीन भी महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंची
भारत की नीतू घनघस के बाद भारत की बॉक्सर निखत ज़रीन भी दिल्ली में खेली जा रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं।
गुरुवार, 23 मार्च 2023 को 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मुक़ाबले में निखत ज़रीन ने कोलंबिया की बॉक्सर इंग्रिट लोरेना वालेंसिया विक्टोरिया को मात दी।
यह मुक़ाबला एकतरफ़ा रहा और ज़रीन ने 5-0 से अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात दी।
लवलीना बोरगोहाईं भी महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंची
नीतू घनघस और निख़त ज़रीन के बाद लवलीना बोरगोहाईं भी महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच गई हैं।
75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत की ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहाईं ने चीन की ली क़ियान को हरा दिया।
इस तरह दिल्ली में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में गुरुवार, 23 मार्च 2023 को भारत की तीन महिला बॉक्सर पहुंच गईं।
लवलीना बोरगोहाईं के पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम) और निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) ने भी अपने अपने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में जगह बना ली।
स्वीटी बूरा भी महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 81 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में स्वीटी बूरा ने ऑस्ट्रेलिया की एम्मा सू ग्रीनट्री को हराया।
स्वीटी बूरा भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा की पत्नी हैं।
इस तरह गुरुवार, 23 मार्च 2023 को भारत की चार महिला मुक्केबाज़ विभिन्न भार वर्गों में अपने अपने सेमीफाइनल मुक़ाबले जीतकर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं।
स्वीटी बूरा से पहले नीतू घनघस (48 किलोग्राम), निख़त ज़रीन (50 किलोग्राम) और लवलीना बोरगोहाईं (75 किलोग्राम) ने भी गुरुवार, 23 मार्च 2023 को ही फ़ाइनल का सफ़र तय किया।
भारत में दिल्ली पुलिस ने रविवार, 28 मई 2023 को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर ...
तुर्की में रेचेप तैय्यप अर्दोआन फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। अर्दोआन पिछले दो दशक से तुर्की की कमान संभाल रहे हैं और दो दशक सत्ता में रहने के बाद भी चुनाव जीतने में कामयाब ...
भारत में दिल्ली पुलिस ने रविवार, 28 मई 2023 को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर ...
भारत के राज्य ओडिशा के बालासोर ज़िले में शुक्रवार, 2 जून 2023 की शाम हुए रेल हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में क़रीब 1000 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई ...
भारत में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार, 30 मई 2023 को बताया कि एनसीईआरटी ने अपनी 12वीं कक्षा की किताब से खालिस्तान से जुड़ी पंक्तियों को हटा दिया है ...