केजरीवाल महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे
शनिवार, 29 अप्रैल, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि वो 'निर्दयी' न बने।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल शनिवार, 29 अप्रैल 2023 को जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी अपने लिए लड़ाई नहीं कर रहे हैं। ये पूरे खेल जगत के लिए लड़ रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार से गुजारिश है कि इतने निर्दयी न बनो। इनका पानी रोक दिया। गद्दे रोक दिए। बिजली काट दी गई।''
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से "जो बन सकेगा, वो हम करेंगे।''
केजरीवाल ने आम लोगों से अपील की कि वो धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करें।
केजरीवाल ने कहा, "जो लोग भारत से प्यार करते हैं, उनसे मैं कहता हूं कि छुट्टी लेकर आओ। और इन्हें समर्थन दो।''
केजरीवाल ने कहा, "जो जो लोग भारत से प्यार करते हैं। चाहे वो कांग्रेस का हो, बीजेपी का हो, आम आदमी पार्टी का हो या किसी भी पार्टी का न हो।''
"जो जो लोग अपने भारत माता से प्यार करते हैं, आज इस मंच के माध्यम से उनसे मैं कहना चाहता हूं कि छुट्टी लेकर यहां आओ। इनका साथ दो। ये अपने लिए नहीं लड़ रहे, पूरे खेल जगत के लिए लड़ रहे।''
केजरीवाल ने कहा, "सोचो जो आदमी इतना ताकतवर है कि उसके ख़िलाफ़ ए़फ़आईआर दर्ज कराने के लिए सात दिन लग गए सुप्रीम कोर्ट लग गया। अगर ये बच्चे संघर्ष न करते तो लड़कियों के साथ तो गलत होता रहता। ये हमारे बच्चे हैं, इन्होंने ही हमारा नाम रोशन किया था।''
इससे पहले जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी देश से बड़ा नहीं है। देश के खिलाड़ियों का सम्मान भी जरूरी है और वो सम्मान की लड़ाई हम लड़ रहे हैं। वो हर तरह से हमें ब्रेक करने की कोशिश कर रहे हैं।''
भारत में दिल्ली पुलिस ने रविवार, 28 मई 2023 को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर ...
तुर्की में रेचेप तैय्यप अर्दोआन फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। अर्दोआन पिछले दो दशक से तुर्की की कमान संभाल रहे हैं और दो दशक सत्ता में रहने के बाद भी चुनाव जीतने में कामयाब ...
भारत में दिल्ली पुलिस ने रविवार, 28 मई 2023 को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर ...
भारत के राज्य ओडिशा के बालासोर ज़िले में शुक्रवार, 2 जून 2023 की शाम हुए रेल हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में क़रीब 1000 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई ...
भारत में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार, 30 मई 2023 को बताया कि एनसीईआरटी ने अपनी 12वीं कक्षा की किताब से खालिस्तान से जुड़ी पंक्तियों को हटा दिया है ...