श्रीनगर में जी-20 की बैठक को लेकर पाकिस्तान ने क्या कहा?
मंगलवार, 23 मई, 2023 आई बी टी एन खबर ब्यूरो
भारत के जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार, 22 मई 2023 को शुरू हुए जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में सऊदी अरब और तुर्की ने हिस्सा नहीं लिया। इसके अलावा मिस्र और ओमान भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। भारत ने मिस्र को विशेष अतिथि देश के तौर जी-20 की अध्यक्षता में आमंत्रित किया है।
इन देशोंं के जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में हिस्सा न लेने पर भारत के पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि जी-20 सम्मेलन के तहत देश भर में 300 बैठकें हो चुकी हैं। हर बैठक में सभी देश हिस्सा नहीं लेते हैं।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि देशों का शामिल होना या नहीं होना उसके हित पर निर्भर करता है। जितेंद्र सिंह ने 'द प्रिंट' वेबसाइट से कहा कि कई देशों ने निजी कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भेजा है क्योंकि पर्यटन व्यापक रूप से प्राइवेट प्लेयर ही हैंडल करते हैं न सरकारें।
चीन ने पहले ही इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित करने का ये कह कर विरोध किया था कि कश्मीर विवादित क्षेत्र है।
सोमवार, 22 मई 2023 को इस बैठक के शुरू होने पर पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुनिया के ताक़तवर देशों ने कश्मीर में 'भारत की बर्बरता' की ओर से आंखें मूंद ली हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा, ''विश्व समुदाय ने अवैध कब्जे वाले कश्मीर में भारत की बर्बरता की ओर से आंखें मूंद ली हैं। छोटे स्वार्थों के लिए सिद्धांतों से समझौता करना ठीक नहीं है।''
पाकिस्तान प्रशासित जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में बिलावल भुट्टो ने कहा, ''आज मैं दुनिया से पूछता हूं कि क्या किसी देश को संयुक्त राष्ट्र में जाहिर की गई अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकरने की इजाज़त दी जा सकती है।''
पाकिस्तान प्रशासित जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में बिलावल भुट्टो ने कहा था, ''आज मैं दुनिया से पूछता हूं कि क्या किसी देश को संयुक्त राष्ट्र में ज़ाहिर की गई अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकरने की इजाज़त दी जा सकती है।''
''क्या किसी देश को सिर्फ़ अपने वादों को तोड़ने और अंतरराष्ट्रीय क़ानून को बुरी तरह तोड़ने की इजाज़त इसलिए दी जा सकती है तो वो ऐसा करना चाहता है।''
भारत में पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने भी श्रीनगर में भारत की ओर से जी-20 का कार्यक्रम करने पर सवाल उठाए हैं।
बासित ने कहा, ''भारत ये सोच कर जम्मू-कश्मीर में ये कार्यक्रम कर रहा था इससे दुनिया यहां उसके अवैध कब्जे को मान्यता दे देगी। लेकिन उसका ये दांव उल्टा पड़ गया है। पहले 200 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की ख़बर थी। लेकिन बाद में 100 और अब इसमें सिर्फ 60 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की ख़बरें आ रही हैं। इस पूरे मामले में भारत की कलई खुल गई है।''
श्रीनगर में जी-20 देशों के टूरिज्म वर्किंग की बैठक में चीन ने पहले ही न आने का ऐलान किया था। इसके बाद तुर्की और सऊदी अरब ने भी इसमें अपना प्रतिनिधि न भेजने का फैसला किया।
मिस्र ने भी अपना प्रतिनिधि नहीं भेजा है। तुर्की कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही भारत के ख़िलाफ़ बयान देता रहा है। जबकि चीन ने इसे विवादित क्षेत्र माना है।
भारत में दिल्ली पुलिस ने रविवार, 28 मई 2023 को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर ...
तुर्की में रेचेप तैय्यप अर्दोआन फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। अर्दोआन पिछले दो दशक से तुर्की की कमान संभाल रहे हैं और दो दशक सत्ता में रहने के बाद भी चुनाव जीतने में कामयाब ...
भारत में दिल्ली पुलिस ने रविवार, 28 मई 2023 को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के आयोजकों और उनके समर्थकों पर दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर ...
भारत के राज्य ओडिशा के बालासोर ज़िले में शुक्रवार, 2 जून 2023 की शाम हुए रेल हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में क़रीब 1000 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई ...
भारत में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार, 30 मई 2023 को बताया कि एनसीईआरटी ने अपनी 12वीं कक्षा की किताब से खालिस्तान से जुड़ी पंक्तियों को हटा दिया है ...